एक युवक शादीशुदा होते हुए दूसरी बार दूल्हा बनने के लिए बारात लेकर पहुंच गया। लेकिन जब उसकी पहली पत्नी को इस बारे में पता चला, तो वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा खड़ा कर दिया। इससे दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया और अंततः बारात बिना शादी के लौट गई।
यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाने के पृथ्वीपुर गांव की है। रामराज बिन्द की बेटी की शादी के लिए गाजीपुर कोतवाली के बीलईच गांव से बारात आई थी। द्वारपूजा के दौरान रस्में शुरू ही हुई थीं कि गोविनापुर गांव की दुल्हन की पत्नी, जो पहले से युवक से शादी कर चुकी थी, पुलिस और अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ गांव में पहुंच गई। पत्नी के हंगामे से शादी की खुशी मातम में बदल गई और विवाद शुरू हो गया।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, लड़की के परिवार को पता चला कि दूल्हा पंकज कुमार पहले से शादीशुदा है और वह अपनी पत्नी से विवाद के बावजूद तलाक न होने के बावजूद दूसरी शादी करने आया था। इस खुलासे के बाद बारात बिना शादी किए लौट गई।