हुक्का बार की आड़ में नाबालिग लड़कियों के जिस्मफरोशी के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जांच में सामने आया है कि गोरखपुर के मोहद्दीपुर और गीडा इलाके में स्थित दो होटलों के संचालक और कर्मचारियों समेत सात लोग इस काले धंधे में शामिल हैं। पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि सात अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
रामगढ़ताल पुलिस ने बीते दिवस बॉम्बे प्लेस होटल के संचालक अजय सिंह (50) को गिरफ्तार किया, जो गीडा क्षेत्र में दो होटल और एक बीयर बार चलाता था। पुलिस ने अजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद होटल पर कार्रवाई करने के लिए जीडीए को पत्र भेजा है, ताकि मानक के विपरीत किसी निर्माण का पता चलने पर होटल को सील किया जा सके।
इससे पहले, जीडीए ने फ्लाई इन होटल को सील किया था, जिसे अनुराग सिंह चला रहा था। अब नए होटलों में देह व्यापार के मामले सामने आने के बाद जीडीए को उन होटलों की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सात अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें दो होटल संचालक भी शामिल हैं। पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।