पुलिस कर्मियों की ऑडियो वायरल होने से महकमे में खलबली मच गई। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। इसका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने देवरनिया इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सिपाही मयंक सिरोही और अंकित कुमार को निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई एक वायरल ऑडियो के बाद की गई, जिसमें मुकेश कुमार ने बीमार सिपाही सुरेन्द्र कुमार को इलाज के संबंध में आपत्तिजनक सलाह दी थी।
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार की रिपोर्ट पर हुई जांच में यह पाया गया कि 26 अक्टूबर को इंस्पेक्टर ने डेंगू पीड़ित सिपाही से बात करने के लिए अंकित कुमार को कहा था, और बाद में यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके परिणामस्वरूप संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।