उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

डीएम के निर्देश……आधार और पेन कार्ड से लिंक हों सभी बैंक खाते, लंबित आवेदन भी हों निस्तारित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में जिला समन्वयक समिति की बैठक जनपद अंतर्गत कार्यशील बैंकों के बैंक प्रबंधकों और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों के प्रबंधक को निर्देश दिए गए की बैंक खातों को शत प्रतिशत आधार और पेन कार्ड से लिंक किया जाए।

जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधक और विभाग अध्यक्ष को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शासकीय ऋण योजनाओं में लंबित आवेदनों को 10 मार्च से पहले निस्तारित करने का कार्य कर लें। इसके साथ ही यह भी विशेष ध्यान दें कि केसीसी लिमिट निर्धारण और लोन अप्रूवल के लिए किसानों को ज्यादा चक्कर न लगाने पड़े। इसके लिए गवर्नमेंट स्कीम में एक स्टैंडर्ड चेकलिस्ट बनाएं जिसमें केसीसी और लोन रिक्वायरमेंट की अनिवार्य शर्तों का सुस्पष्ट उल्लेख करें ताकि किसानों को इधर-उधर न भटकना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  बेटे की चाहत ने बनाया हैवान.... तांत्रिक से कराया पत्नी का रेप, जेठ ने भी लांघी सीमा, ये है पूरा मामला

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि पीएम स्वनिधि भारत सरकार की महत्वपूर्ण स्कीम है, जिसका इच्छुक लाभार्थी को अनिवार्य रूप से लाभ मिलना चाहिए। यदि पीएम स्वनिधि से संबंधित कोई आवेदन लंबित है, तो विभाग अध्यक्ष और संबंधित बैंक प्रबंधक आपकी सहमति से शीघ्र उसको हल कर लें। वंदना सिंह ने बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि आरसी का मिलान ठीक प्रकार से करें, जिसकी वसूली के लिए रोस्टर तैयार कर नियत तिथि को स्पष्ट जानकारी के साथ उपलब्ध हों।

यह भी पढ़ें 👉  बिखरी पड़ी थी लाशें....कन्टेनर से चिपका था इनोवा का हिस्सा, घबरा कर भागा चालक

उन्होंने यह भी कहा कि मत्स्यपालन, पशुपालन, कृषि आदि अन्य क्षेत्रों के लिए केसीसी लिमिट सेट करते समय अनावश्यक औपचारिकताओं  की आवश्यकता नहीं है। भारत सरकार का प्रथम उद्देश्य है कृषकों को सहयोग करना उनको अनावश्यक कार्यों में न उलझना पड़े। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित आरसेटी अधिकारी को निर्देशित किया कि युवाओं को एसी, नलकूप, मोटर रिपेयरिंग, कार रिपेयरिंग आदि अन्य रोजगारपरक कार्य सिखाये जाएं ताकि उनको आजीविका और रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....लाचार बन जालसाजी, लगा डाला चूना, मामला जान आयुक्त भी हैरान

जिलाधिकारी वंदना ने बैठक में वित्तीय साक्षरता द्वारा जागरूकता, बैंकों द्वारा ऋण का विवरण, किसानों की आय बढ़ाना, ऋण जमा अनुपात की प्रगति, एनपीए प्रबंधन, कौशल विकास मिशन सहित भारत सरकार द्वारा संचालित योजना के.सी.सी. के अंतर्गत डेयरी एवं मत्स्य पालन हेतु किसानों को ऋण प्रदान करने संबंधी एजेंडों पर बिस्तर चर्चा की। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एके पांडे, अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान,  नगर आयुक्त हल्द्वानी, विशाल मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम अग्रणी जिला बैंक आदि सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में