उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

पवित्र यात्रा में नशे की सेंध!…LSD के साथ श्रद्धालु गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) देहरादून की टीम ने महाराष्ट्र निवासी एक युवक को LSD (लिसर्जिक एसिड डाइएथाइलैमाइड) जैसे खतरनाक साइकोएक्टिव ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया। यह पहला मौका है जब केदारनाथ यात्रा के दौरान इस प्रकार का मामला दर्ज किया गया है।

एनसीबी को यह सूचना देश के अन्य हिस्सों में ड्रग्स तस्करी से संबंधित गिरफ्तारियों के दौरान मिली थी। उसी के आधार पर 3 जुलाई को एनसीबी की टीम ने फाटा में डेरा जमाया और गुप्तकाशी थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी खबर... 5 जुलाई से बारिश का जोर, 7 जिलों के लिए खास अलर्ट

छापेमारी के दौरान यात्रा पर आए महाराष्ट्र निवासी शशिकांत के पास से 0.26 ग्राम एलएसडी बरामद की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने यह ड्रग डाक के माध्यम से मंगाया था और खुद के उपयोग के लिए लाया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...भाजपा ने इस चुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और इसके बाद यात्रा मार्ग पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जांच और सतर्कता बढ़ा दी गई है। यात्रा मार्ग और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है।

एलएसडी को आमतौर पर ‘एसिड ट्रिप’ कहा जाता है। यह एक गंधहीन, रंगहीन और स्वादहीन साइकोएक्टिव ड्रग होता है जिसे अक्सर कागज के टुकड़ों पर सोखाकर सेवन किया जाता है। इसका सेवन करने वाले व्यक्ति को वास्तविकता से अलग अनुभव होते हैं, जो मानसिक और शारीरिक रूप से गहराई से प्रभावित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पति, पत्नी और प्रेमी का ड्रामा... होटल में रंगेहाथ पकड़ी गई महिला, मचा हंगामा

एनसीबी की टीम आरोपी से जुड़े अन्य संपर्कों और स्रोतों की गहन जांच कर रही है। एजेंसियों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं पर कड़ी नजर रखकर भविष्य में पवित्र धार्मिक यात्राओं को नशे से मुक्त रखना जरूरी है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में