उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून धर्म/संस्कृति हिल दर्पण

देवडोली पहुंची थाने!… चोरी के राज़ ने देवभूमि को कर दिया हैरान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक अद्भुत और दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा छेड़ दी है। देवभूमि की धार्मिक परंपराओं के बीच उत्तरकाशी जिले के चिणाखोली गांव की नागराज देवडोली ग्रामीणों के साथ चोर की तलाश में सीधा कोतवाली पहुंच गई। आश्चर्यजनक रूप से देवडोली के बताए स्थान से चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया।

ग्रामीण केदार सिंह चौहान के अनुसार, कुछ दिन पहले दो युवक गांव में आए थे। उन्होंने सेम नागराजा मंदिर में पुजारी विकेश सेमवाल से बातचीत करते हुए गांव की जानकारी ली। बाद में पुजारी किसी काम से घर चले गए, वहीं गांव के लोग भी एक शादी समारोह में व्यस्त थे। इस दौरान दूल्हा–दुल्हन भी मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी सनसनीखेज... होटल के कमरे में मिला महिला का शव

जब पुजारी मंदिर लौटे तो देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ है और दानपात्र के साथ देवता की मूर्ति गायब है। ग्रामीणों ने तत्काल कोतवाली में इसकी सूचना दी।

शक के आधार पर पुलिस ने गांव आए दोनों युवकों को हिरासत में लिया, लेकिन उनके पास चोरी का सामान नहीं मिला, जिससे मामला उलझ गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के छात्रों को बड़ा तोहफ़ा... अब UPSC से JEE तक हर सपना बिना फीस होगा पूरा!

ग्रामीणों ने इसके बाद परंपरा के अनुसार सेम नागराजा की देवडोली से पूछताछ की। देवडोली ने कहा कि उन्हें थाने ले जाया जाए और वे वहीं चोर की पहचान करेंगी। इसके बाद पूरा गांव देवडोली के साथ नगर कोतवाली पहुंचा।

कोतवाली में देवडोली ने हिरासत में लिए दोनों युवकों को चोरी का आरोपी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में कुल पांच लोग शामिल थे, हालांकि गांव में केवल दो ही पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल... नौ नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें लिस्ट

देवडोली के बताए स्थान पर ग्रामीणों ने गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में दानपात्र और देवमूर्ति बरामद कर ली। ग्रामीणों का कहना है कि देवडोली ने आरोपियों पर आर्थिक दंड लगाने की बात भी कही है।

कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में