उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला एक और मामला प्रकाश में आया है। अल्मोड़ा मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित पेटशाल के शिव मंदिर में एक युवक ने साधु का वेश धारण कर रखा था, जिसे ग्रामीणों के संदेह पर बाहर निकाल दिया गया। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान उजागर करने के बाद हंगामा कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
अल्मोड़ा मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर पेटशाल स्थित शिव मंदिर में एक युवक को साधु के वेश में रहकर पहचान छिपाते हुए ग्रामीणों ने बाहर निकाल दिया। स्थानीय लोगों को युवक पर लंबे समय से संदेह था और शनिवार को उसकी गतिविधियों की जांच के लिए आधार कार्ड देखा गया, जिससे उसकी पहचान उजागर हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक तीन-चार महीनों से मंदिर में रह रहा था। गांव के प्रधान कैलाश प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोग उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। शनिवार को जब लोगों ने कथित साधु से नाम और पता पूछा, तो वह बताने में हिचकिचा गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने जब उसका आधार कार्ड चेक किया, तो पता चला कि वह आगरा, यूपी का निवासी है और उसका नाम वकील है। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे तुरंत मंदिर खाली करने का आदेश दिया।
ग्रामीणों के विरोध के बाद युवक को मंदिर से भागना पड़ा। इस मामले पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस जगह-जगह सत्यापन अभियान चला रही है और इसे और तेज किया जाएगा।