उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव राजनीति हल्द्वानी

गोलियों की आवाज़ में दबा लोकतंत्र!…कांग्रेस के निशाने पर ये बड़े अफसर, कहा- तत्काल हो बर्खास्त

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में हाल ही में हुए जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनावों के दौरान हुई हिंसा और फायरिंग को लेकर सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नैनीताल के बेतालघाट और अल्मोड़ा के द्वाराहाट में हुई घटनाओं के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड निर्वाचन आयोग द्वारा भवाली के क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही और बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीस अहमद के निलंबन की संस्तुति की गई है, लेकिन यह कदम अपर्याप्त और केवल दिखावटी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मातम में बदला चुनावी जश्न... क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति की दर्दनाक मौत

आर्य का कहना है कि बेतालघाट की हिंसा के लिए ज़िम्मेदारी सिर्फ निचले स्तर के अधिकारियों पर डालना उचित नहीं है। उन्होंने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा को हिंसा और कानून-व्यवस्था की विफलता का मुख्य दोषी ठहराते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाने और निलंबित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा मंत्री का बड़ा एक्शन...नियमावली बनाओ, भर्ती करो नहीं तो भुगतोगे परिणाम

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 14 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान SSP मीणा ने न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश की। आर्य ने कहा, मीणा ने पांच दिन पुराने स्टांप पेपर पर शपथ पत्र दाखिल किया, जिस पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने तीखी टिप्पणी की। इससे साफ है कि वे कानून से ऊपर उठकर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं।”

कांग्रेस नेता ने अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में भी चुनाव के दौरान हुई हिंसा का हवाला देते हुए वहां के पुलिस प्रशासन को नाकामी का दोषी ठहराया। उन्होंने मांग की कि अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को भी पदों से हटाया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मलबा, बोल्डर और बंद रास्ते!... उत्तराखंड में मौसम ने थाम दी रफ्तार

उधर, चुनाव में हिंसा और धांधली के आरोपों से जुड़ा मामला हाईकोर्ट में लंबित है, जिसकी अगली सुनवाई 19 अगस्त को होनी है। राजनीतिक गलियारों में इस मुद्दे को लेकर सरगर्मी तेज है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में