उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

बनभूलपुरा दंगा….कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में डीएम ने देखे हालात, अफसरों को दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना गुरूवार की शाम कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा के लाईन नंबर 17, नई बस्ती, गांधीनगर, पुलिस थाना और मलिक के बगीचे के क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आमजन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में जिलाधिकारी ने जनता से प्रशासन की ओर से दी जा रही आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। लोगों ने बताया कि जरूरी सामग्री सब्जियां, राशन, दूध और मेडिकल सेवा प्रशासन की ओर से नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही बीमार लोगों को एम्बुलैंस के माध्यमसे चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा जा रहा है। डीएम ने कहा कि प्रभावितों को हर सम्भव मदद दी जायेगी। इस दौरान क्षेत्र में पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है। साथ ही जिन लोगों को मेडिकल आदि सुविधा के लिए क्षेत्र में ही सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से पास जारी किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिखरी पड़ी थी लाशें....कन्टेनर से चिपका था इनोवा का हिस्सा, घबरा कर भागा चालक

उन्होंने बताया कि लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए सभी व्यवस्थायें क्षेत्र में ही सुनिश्चित की गई हैं। जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के बारे में सुरक्षा कार्मियों से भी चर्चा की। उन्होंने बनभूलपुरा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि प्रभावित लोगों को तत्परता व जिम्मेदारी के साथ आवश्यक सुविधायें मुहैया कराई जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने बनभुलपूरा थाने का भी निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि थाने के भवन के मरम्मत के कार्य में तेजी लाई जाए। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एबी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  निवेश का लालच....मुनाफे के नाम पर लगाया लाखों का चूना, एसटीएफ ने धरा
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में