एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर जानलेवा हमला करवाया। यह मामला 22 मार्च को बिहार के लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा इलाके में सामने आया। जहां पंकज यादव पर हमले के बाद उसकी पत्नी और उसके प्रेमी की साजिश का खुलासा हुआ। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि पंकज यादव की पत्नी बिंदु देवी का रामगढ़ चौक के रहने वाले उदय यादव से अवैध संबंध था। पंकज इन रिश्तों का विरोध कर रहा था, जिसके कारण बिंदु और उदय ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत बिंदु ने पंकज की लोकेशन अपने प्रेमी को भेजी, और उदय ने पंकज पर हमला किया। हालांकि, पंकज बाल-बाल बच गया, और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।
आरोपी उदय ने बताया कि वह बिंदु से शादी करना चाहता था, लेकिन पंकज उनके रिश्ते में रुकावट डाल रहा था। उसने यह भी कहा कि बिंदू ने उसे पंकज को मारने के लिए पैसे और स्कॉर्पियो देने का वादा किया था।
बिंदू और पंकज की शादी 12 साल पहले हुई थी, और उनके तीन बच्चे हैं। घटना के बाद पंकज सदमे में है, और बच्चों का भी बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।