उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून मौसम

मलबा, बोल्डर और बंद रास्ते!… उत्तराखंड में मौसम ने थाम दी रफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश से मौसम और जनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के देवप्रयाग के पास तीन जगह भूस्खलन होने के कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे स्थानीय लोग और यात्री भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट!... 8 जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ा

देवप्रयाग डिग्री कॉलेज और मूल्यगांव के बीच हुई तेज बारिश के कारण पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा सड़क पर गिर गया है। सड़क बंद होने से दूध, सब्जी और अखबार जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NH) की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम जारी रखे हुए है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश बचाव कार्य में बाधा डाल रही है, लेकिन जल्द से जल्द सड़क खोलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बरसात के बीच विधानसभा सत्र... यात्रा हो सकती है चुनौतीपूर्ण, सुरक्षा इंतजाम कड़े

यमुनोत्री हाईवे के जंगल चट्टी क्षेत्र में भी चट्टानी मलबा और भू-धंसाव के कारण कई वाहन फंसे हुए हैं। नगरपालिका क्षेत्र समेत कई आवासीय भवनों और होटलों को भू-धंसाव का खतरा भी मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत चुनाव बना सस्पेंस थ्रिलर!... हाईकोर्ट आज खोलेगा सियासी 'कोषागार'

वहीं, कर्णप्रयाग में रविवार रात से जारी बारिश के कारण गौचर के कमेड़ा इलाके में पहाड़ी से बोल्डर और चट्टान गिरने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी है। साथ ही, पुनगांव में चट्टान गिरने से सड़क धंस गई है, जिससे नंदासैण-पैठाणी मार्ग भी बंद हो गया है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में