खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग-
हल्द्वानी-चकलुवा मार्ग में दिलदहला देने वाला हादसा हुआ है।कालाढूंगी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात तीन बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में आग लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।
घटना चकलुवा स्थित वन विकास निगम के पास की बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के तुरंत बाद बाइकों से चिंगारी निकली और पेट्रोल गिरने से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक सबूत जुटाए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे तेज गति और लापरवाही से वाहन न चलाएं। साथ ही, हादसे के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।