उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून मौत

परिवार पर झपटी ततैया….काटने से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में दुःखद घटना सामने आई है। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के रियाट गांव में ततैयों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह हादसा शनिवार दोपहर को हुआ, जब सुरजन सिंह (67) और उनके परिवार के अन्य सदस्य जंगल में बकरियां और गाय चराने गए थे। अचानक ततैयों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे सुरजन सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके भाई राय सिंह को मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में झूमा चालक... फिर दौड़ाई बस, खाई के किनारे चला खौफ का ड्रामा!

घटना के बारे में सुरजन के भाई जबर सिंह ने बताया कि शनिवार को उसकी भाभी भामू देवी ने फोन कर सूचित किया कि ततैयों के हमले में सुरजन और राय सिंह बेहोश हो गए हैं। सूचना मिलते ही वह ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को मसूरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुरजन को मृत घोषित कर दिया। घायल राय सिंह का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल चुनाव में बड़ा स्कैंडल!... मतपत्र में टेम्परिंग का वीडियो हाईकोर्ट में पेश, दिए ये आदेश

यह घटना जौनपुर क्षेत्र में ततैयों के हमले का दूसरा बड़ा मामला है, क्योंकि इससे पहले 29 सितंबर 2024 को तुनेटा गांव में भी ततैयों के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  ‘तीन मांगें, नौ विधेयक और 5315 करोड़’...हंगामा बरकरार, लोकतंत्र लाचार? दो दिन में खत्म हुआ मानसून सत्र!

पुलिस उप निरीक्षक आनंद सिंह रावत ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही वन कर्मियों की टीम भी मौके पर भेजी गई है। डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता के तौर पर एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में