उत्तराखण्ड गढ़वाल

उत्तराखंड…नाले में मिली महिला की लाश, युवक की रहस्यमयी मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनी खेज घटना सामने आई है। हरिद्वार में दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। कनखल क्षेत्र के जमालपुर कला में सड़क किनारे स्थित कब्रिस्तान के पास नाले में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दूसरी ओर सिडकुल क्षेत्र में एक युवक की भी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बरसात नहीं, ठंडी हवाएं और कोहरा… उत्तराखंड में मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, अलर्ट!

जानकारी के अनुसार, जमालपुर कला में नाले में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर कनखल थाना पुलिस पहुँची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, इसलिए मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन का मेगा एक्शन... लगातार दूसरे दिन चली बुलडोज़र की गर्जना

इसी दौरान सिडकुल क्षेत्र में एक युवक भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी में **गृह-क्लेश** की बात सामने आ रही है।

पुलिस के मुताबिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को बेहोशी की हालत में लाया गया है। जांच में सामने आया कि युवक ने **जहरीला पदार्थ** सेवन किया था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नितेश शर्मा टीम के साथ अस्पताल पहुँचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया और बाद में परिजनों को

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल मैदान में टकराव!... कांग्रेस का भाजपा पर बड़ा प्रहार, सियासत गर्म

दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों और आगे की कार्रवाई के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में