हल्द्वानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के रोडवेज स्टेशन के पास स्थित एक होटल के कमरे से एक महिला का शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर होटल के कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान रेखा जुहुवाल, निवासी अल्मोड़ा जिले के हीरा डूंगरी के रूप में हुई है।
शव होटल के कमरे के बेड पर पड़ा हुआ मिला। होटल प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और जांच के विभिन्न पहलुओं का पता लगा रही है।


