उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल में नवजात शिशु का शव मिलने से बुधवार को हड़कंप मच गया। पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में ले लिया। इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
जानकारी के अनुसार सितारगंज के साधुनगर क्षेत्र में बुधवार सुबह कैलाश नदी के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने गए ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच मासूम का निर्जीव शरीर देखा और तुरंत ग्राम प्रधान को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।
आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने सामाजिक और पारिवारिक दबाव या लोकलाज के डर से नवजात को जन्म के तुरंत बाद नदी किनारे फेंक दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के लोग दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।


