उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है, हरिद्वार जिले के रुड़की समें सिंचाई विभाग के कर्मचारी अर्जुन (30) का शव कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ पाया गया। यह मामला बुधवार रात से लापता अर्जुन के शव की शनिवार को प्राप्त होने पर एक नई दिशा में मोड़ लेता है।
अर्जुन, जो सिंचाई परिकल्प संस्थान में चौकीदार के पद पर कार्यरत था, अपनी ड्यूटी बुधवार रात 10 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 6 बजे तक कर चुका था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा लगातार तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन से कार्यालय भी छुट्टी के कारण बंद था, जिससे किसी को उसकी गैरहाजिरी का पता नहीं चल सका। शनिवार को जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे, तो वहां अर्जुन का शव सीढ़ियों में लटका हुआ पाया गया।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि अर्जुन शराब और जुए का आदी था और इस कारण उसने कई कर्जे भी ले रखे थे। वहीं, यह भी सामने आया कि सिंचाई विभाग के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले कुछ दिनों से खराब थे, जिससे मृतक के शव के संबंध में कोई अहम सबूत सामने नहीं आ पाए।
पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील रमोला ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही अर्जुन की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस समय पुलिस जांच में जुटी हुई है और हत्या या आत्महत्या के बीच की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।