साहब, मेरी पत्नी को मोहल्ले का ही युवक जुलाई में बहला-फुसला कर ले गया है। पत्नी ढाई लाख के जेवर और 40 हज़ार रुपये भी नगद ले गई। यह चोंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के उरई से सामने आया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी एक पिता अपनी बेटी और बच्चों के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा साझा की। उसने बताया कि जुलाई माह में मोहल्ले का ही एक युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया। महिला अपने साथ 40 हजार रुपये नगद और ढाई लाख रुपये मूल्य के जेवर भी ले गई, जो उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए थे। अब जेवर गायब होने की वजह से बेटी का रिश्ता भी नहीं हो पा रहा है।
पीड़ित पिता ने एसपी से अपील की है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए और आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उसने यह भी बताया कि युवक ने पत्नी को बेचने की धमकी दी थी, जो स्थिति को और गंभीर बना देता है। उसने पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है ताकि उसकी पत्नी की वापसी हो सके और उसकी बेटी का भविष्य संवर सके।