उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कुनारी में आयोजित एक समीक्षा बैठक अचानक हिंसा का केंद्र बन गई। ग्राम प्रधान और एक युवक के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान पंचायत कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और बैठक को बीच में ही रोकना पड़ा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार यह मामला हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र का है। यहां बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी और सचिव सहित अन्य प्रतिनिधि विकास कार्यों और उच्च पेंशन योजना की समीक्षा कर रहे थे। तभी कुछ ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान एक युवक ने बैठक में भाग लेने पर आपत्ति जताई और ग्राम प्रधान से तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते लात-घूंसों में तब्दील हो गई।
हंगामे के दौरान ग्राम प्रधान का भतीजा भी चोटिल हो गया। प्रधान का आरोप है कि युवक ने जानबूझकर पंचायत के कार्य में बाधा पहुंचाई, बैठक का रजिस्टर फेंक दिया और अपशब्दों का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत सचिव खेम सिंह नेगी ने भी प्रधान के आरोपों की पुष्टि करते हुए युवक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
उधर, युवक ने ग्राम प्रधान पर ही मारपीट का आरोप लगाते हुए सुल्तानपुर पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है, जबकि प्रधान या पंचायत सचिव की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं आई है। उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।