हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 27 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव से पहले तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। 16 सितंबर को कॉलेज परिसर में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के संभावित दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच शक्ति प्रदर्शन के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के छात्रों में मारपीट हो गई। इस झड़प में लात-घूंसे चले और कुछ छात्रों को मामूली चोटें भी आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
कुमाऊं के सबसे बड़े इस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है, जिसमें एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। कॉलेज प्रशासन ने चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, लेकिन कुछ छात्र नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।
प्राचार्य एनएस बनकोटी ने कहा कि दोनों पक्षों की झड़प की रिपोर्ट पुलिस और शासन को भेजी जा चुकी है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन 18 सितंबर से शुरू होने वाली चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है।