उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

दरोगा की दबंगई…….. छात्र को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल, एक्शन में पुलिस कप्तान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस दरोगा की दबंगई सामने आई है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो पौड़ी जिले के कंडोलिया का बताया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी एक छात्र को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि इस वीडियो और घटना का एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने संज्ञान लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्र हिमांशु स्कूटी पर कंडोलिया के पास गया था। छात्र हिमांशु का आरोप है कि वो अपने दोस्त के साथ स्कूटी खड़ी करके बात कर रहा था। तभी वहां पुलिस अधिकारी आता है और उसे गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा हेलमेट कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....पहले चरण में 7 पार्कों का होगा जीर्णोद्धार, आवासीय प्रोजेक्ट पर भी काम

वहीं मामले में छात्र हिमांशु का कहना है कि उसने पुलिस अधिकारी से सवाल किया कि आपने उसे गाली कैसे दी? छात्र हिमांशु की इस बात के पुलिस अफसर और गुस्सा हो गया और उसने हिमांशु को तीन-चार थप्पड़ मार दिए। पुलिस अधिकारी की इस बदतमीजी को वहां खड़े हिमांशु दोस्त ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. ये घटना आज मंगलवार 14 मई की ही है।

यह भी पढ़ें 👉  रिश्तों का कत्ल....पत्नी के अवैध संबंधों की बेदी चढ़ गया पति

चार दिन पूर्व शारदा नहर में डूबे एक निजी मैनेजमेंट स्कूल के छात्र का एनडीआरएफ,एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त सर्च रूप से अभियान शव किया बरामद।

वीडियो सामने आने के बाद एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हंगामा किया और संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने इस मामले को लेकर थाने में भी हंगामा किया। इसके बाद एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने उक्त पुलिस अधिकारी को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज.....लापता युवक का शव मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या!

वहीं मामले में सी ओ सदर अनुज सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में जांच बैठा दी गई है और एसएसपी के निर्देश पर संबंधित पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में