पुलिस कर्मियों से मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में दबंग युवक ने बीच चौराहे में न सिर्फ सिपाही से मारपीट की, बल्कि थाने में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
यह मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले का है। यहां दबंग युवक ने कोतवाली जलालपुर के आरक्षी की भरे चौराहे पर पिटाई कर दी।
पीड़ित आरक्षी रोहित सिंह ने बताया कि वह रविवार को हेड कांस्टेबल अशोक कुमार बिंद के साथ मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे से संबंधित अभियुक्त विशाल जायसवाल से पूछताछ कर रहा था। इसी बीच अभियुक्त ने आक्रामक होकर आरक्षी की पिटाई कर दी।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई जारी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरक्षी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।