उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

साइबर धोखाधड़ी और जमीन फर्जीवाड़ा… मेहनत की कमाई बन गई ठगों का निशाना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग कभी शातिर ठगों के जाल में फंस रहे हैं तो कभी लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई खो रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो अलग-अलग मामलों में संपूर्ण 15 लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई है।

पहले मामले में हरिलोक कॉलोनी निवासी सतीश कुमार को व्हाट्सएप पर फर्जी ई-चालान लिंक भेजा गया। लिंक देखकर उन्हें लगा कि उनका चालान कट गया है, इसलिए उन्होंने लिंक पर क्लिक किया। इसके कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते से लगातार तीन बार कुल 5,11,855 रुपये निकाल लिए गए। घटना के तुरंत बाद सतीश ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। खाते को फ्रीज कर दिया गया, लेकिन पैसे अभी तक वापस नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ठगी गई उम्मीद!...दहशत के बीच आदमखोर ने पिंजरे में खेला खेल—वन विभाग हैरान

दूसरे मामले में पूर्वी नाथनगर निवासी किसान रणधीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी लक्सर तहसील के ग्राम डुमनपुरी में जमीन पर दुकान और कमरे बनाकर खेती-बाड़ी कर रहे थे। कुछ दिन पहले रेखा देवी, सतीश भाटी और बंटी उनकी जमीन देखने आए और दावा किया कि वे इंजीनियरिंग कॉलेज और वृद्धाश्रम के लिए 100 बीघा जमीन खरीदना चाहते हैं। आरोप है कि तीनों ने 10 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की और बाद में अलग-अलग झांसे देकर पैसे लौटाने से मना कर दिया। पीड़ित को धमकियां भी दी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  प्यार, परिवार और खौफनाक साजिश… बहू की हत्या का खुला राज, जानें पूरा मामला

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से साइबर ठगों और जमीन खरीद में धोखाधड़ी करने वालों से सतर्क रहने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मंत्री का एक्शन मोड… अधूरी तैयारी पर अफसरों पर कड़ा डंडा

कोतवाली प्रभारी राणा ने कहा, “हमारे पास ठगी के दो केस आए हैं। पहले केस में व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करने से 5 लाख से ज्यादा की ठगी हुई, दूसरे में किसान से जमीन खरीदने के नाम पर 10 लाख का फर्जीवाड़ा किया गया। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है और आरोपियों को जल्द कानूनी शिकंजे में लाएंगे।”

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में