उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे सोशल हल्द्वानी

कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा को बड़ी राहत, कहीं 11 तो कहीं 14 घंटे की ढील

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल की जिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था में सुधार को देखते हुए वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में 11 से 14 घंटे तक की ढील के आदेश जारी किए हैं। जबकि इन क्षेत्रों में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। साथ ही वनभूलपुरा में अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र की सौ मीटर की परिधि में कर्फ्यू (पूर्णत: बंद) का आदेश प्रभावी रहेगा। जिन स्थानों में राहत दी गई है, वहां कर्फ्यू में छूट का यह आदेश 17 फरवरी को सुबह 5 बजे से प्रभावी होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिखरी पड़ी थी लाशें....कन्टेनर से चिपका था इनोवा का हिस्सा, घबरा कर भागा चालक

डीएम वंदना सिंह के आदेश के मुताबिक, वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली, रेलवे बाजार, आरएफसी गोदाम क्षेत्र में सुबह 6 से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में 14 घंटे की छूट दी है। जबकि रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। शेष वनभूलपुरा में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में 11 घंटे छूट रहेगी। जबकि शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू में छूट के दौरान क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े प्रतिष्ठान और दुकानें खुली रहेंगी। आम लोग सामान खरीदने दुकानों तक आ-जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता....वायरल कर दी वीडियो, पति-पत्नी गिरफ्तार

साथ ही आदेश में अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र की 100 मीटर की परिधि में कर्फ्यू (पूर्णत: बंद) के आदेश प्रभावी रहने की बात कही गई है। कर्फ्यू में राहत के दौरान अनावश्यक आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। क्षेत्र के लोगों के लिए यह छूट सिर्फ कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में ही आवागमन पर लागू होगी। क्षेत्र के लोग कर्फ्यू वाले क्षेत्र से बाहर आ-जा नहीं सकेंगे। हालांकि छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए जा सकेंगे। क्षेत्र में निवासरत कर्मचारी भी बोर्ड ड्यूटी पर जा सकेंगे। आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को लाउडस्पीकर से क्षेत्र में इस आदेश का प्रचार करने के आदेश दिए हैं। आदेश की प्रति को कर्फ्यू वाले क्षेत्र में चस्पा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव......भाजपा की आस पर खरी उतरी आशा, जीत का मिथक बरकरार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में