उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र के छड़ायल में गोवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तीन दिनों तक स्थानीय नागरिकों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन के बाद यह कार्रवाई हुई, जिससे आरोपी के मुस्लिम होने की अफवाह पर भी विराम लग गया।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दो नवंबर को वादी गिरीश चंद पांडे ने आरटीओ रोड, मुखानी निवासी, थाने में तहरीर देकर बताया कि 31 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने मैदान में विश्राम कर रहे गोवंश के साथ अमानवीय और अप्राकृतिक कृत्य किया।
तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 237/25, धारा 299 BNS और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद को सौंपी गई।
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही के लिए विशेष टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी हल्द्वानी को आरोपी की शिनाख्त के लिए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।
निर्देशों के अनुपालन में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने घटनास्थल से लेकर दिल्ली तक के सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन कर आरोपी की पहचान की।
इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में शांति स्थापित हुई और लोगों की आशंका दूर हुई। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


