सोशल मीडिया पर एक कौआ का वीडियो खूब शेयर हो रह है। दरअसल यह कौआ एक महिला से 500 रुपये का नोट (Chalak Kauwa Ki Viral Video) लेकर रफूचक्कर हो गया। महिला ने पैसे वापस लेने के लिए उसे ऐसा लालच दिया कि कौआ झट से मान गया।
नोट को अपनी चोंच में दबाकर उड़ा कोवा
सोशल मीडिया पर एक कौए का होशियारी भरा वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक महिला लकड़ी के लट्ठे पर नोट रखती हुई दिखाई दे रही है और जैसे ही वह किसी काम के लिए (Chalak Kauwa Ki Viral Video) दूसरी तरफ मुड़ती है, एक कौआ नोट को अपनी चोंच में दबाकर उड़ जाता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर नेटिजन्स वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
अंगूर के लालच में फंसा कौवा
इंस्टाग्राम’ पर शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा है- मेरे कौए ने कहा- मुझे 500 रुपये मिले, चलो खरीदारी करते हैं। इस वायरल क्लिप में कौवे को नोट उठाते देखा जा सकता है। जैसे ही महिला चिल्लाते हुए उसके पीछे भागती है। वह उड़कर और ऊंची जगह पर जाकर बैठ जाता है। इसके बाद महिला (Chalak Kauwa Ki Viral Video) नोट वापस लेने के लिए कौए को तरबूज का एक टुकड़ा देती है और उम्मीद करती है कि वह इसे देखकर नोट गिरा देगा, लेकिन उसकी तरकीब काम नहीं आती। इसके बाद वह कौए को एक अंगूर देती है, जिसके बाद वह उसका नोट छोड़ देता है। कौए के नोट गिराते ही महिला को खुश होते देखा जा सकता है।
कौवे का होशियारी दिमाग से लोग हुए इंप्रेस
वीडियो में कौए ने फल खाने के लिए जिस होशियारी को दिखाया है वो काबिले तारीफ है। वहीं जनता भी इस वीडियो को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में कौए का बिजनेस बताया, वहीं कुछ ने कहा कि कौए वाकई सयाना ने होते हैं। इस वीडियो को अभी तक 65 लाख से (Chalak Kauwa Ki Viral Video) ज्यादा बार देखा गया है और उसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में कौवे के बारे में लिखा- वह बुद्धिमान है। दूसरे ने कहा- वह एक शानदार कौआ है!