उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम पिथौरागढ़

करवाचौथ पर पत्नी को गिफ्ट… साजिश से उजागर हुई आपराधिक फेहरिस्त!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बुजुर्ग व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी एक गैंगस्टर है, जो पहले भी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।

बीते शुक्रवार को तिलढुकरी निवासी 70 वर्षीय फैयाज खान, जो नगर में सब्जी की दुकान चलाते हैं, दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुकान के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जोर से धक्का देकर गिरा दिया और उनकी जेब से 21 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया। इस दौरान फैयाज खान को चोटें भी आईं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की अंतरराष्ट्रीय खेप जब्त... 45 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी लिन्थूड़ा के 28 वर्षीय सागर सोराड़ी का नाम सामने आया। तीन दिनों के भीतर पुलिस ने आरोपी को ऐंचोली से गिरफ्तार कर लिया। ऐंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी ने बताया कि आरोपी ने पहले दुकान के आस-पास रहकर व्यापारी की रेकी की और मौका पाते ही हमला कर लूटपाट की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रशासनिक उठा-पटक...कई जिलों के डीएम बदले, नैनीताल की इन्हें मिली कमान

एसपी रेखा यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से लूटे गए 17,130 रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपी आदतन अपराधी है और गैंगस्टर एक्ट के तहत सूचीबद्ध है। वह जिले से बाहर भागने की फिराक में था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टाइगर की दहाड़ के बीच रोमांच का मेला...पर्यटकों के लिए तैयार है कॉर्बेट का अनोखा सफर!

दिलचस्प तथ्य यह है कि आरोपी ने लूट की रकम से करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी के लिए तीन हजार से अधिक कीमत की साड़ी भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता के कारण यह मामला जल्द सुलझ गया।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में