उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

‘क्राइम शो’ बना जुर्म की पाठशाला… यूट्यूब से सीखा हर कदम का प्लान, फिर अंजाम दिया खौफनाक कांड!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड  में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे टीवी शो से प्रेरित होकर दो युवकों ने होटल कारोबारी के बेटे के अपहरण और हत्या की खौफनाक साजिश रची। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अनवर बीते शनिवार, 6 सितंबर को अपने होटल के लिए घर से निकला था लेकिन वह वहां कभी नहीं पहुंचा। शाम करीब 4 बजे से उसका मोबाइल बंद आने लगा। देर रात तक भी जब अनवर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और फिर पुलिस को सूचना दी।

कुछ ही घंटों बाद अनवर के जीजा जुबैर के मोबाइल पर अनवर के ही नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अनवर की रिहाई के बदले 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इससे परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को तत्काल इस मामले में सक्रिय किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर...दीवार तोड़ शोरूम में घुसा ट्रक, कारें क्षतिग्रस्त, CCTV देख चौंक गए लोग

जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल एविडेंस और गवाहों के आधार पर शक की सुई नसीर के पुराने किराएदार अमजद और उसके दोस्त फरमान उर्फ लालू की ओर घुमाई। अमजद, जो एक दिव्यांग है, पिछले सात सालों से होटल मालिक के यहां टेलर का काम करता था।

जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले यूट्यूब और क्राइम टीवी शोज देखकर अपहरण और फिरौती की योजना बनाई थी।

पुलिस के अनुसार, वारदात वाले दिन शनिवार शाम करीब चार बजे, अनवर को अमजद की दुकान में बुलाया गया, जहां दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर फरमान बाइक से धनौरी रोड की ओर ले गया। रास्ते में बाइक पंचर हो गई तो अमजद ई-रिक्शा लेकर पहुंचा और दोनों ने मिलकर शव को सुमन नगर के पास गंगनहर में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड...पल भर में स्वाहा हो गया आशियाना, ये बताई जा रही वजह

इसके बाद दोनों आरोपी कलियर मेले में घूमने चले गए, ताकि किसी को शक न हो। उसी रात अमजद ने अनवर के मोबाइल से उसके जीजा को कॉल कर फिरौती की मांग दोहराई।

अगले दिन अमजद ने फिर से अनवर के मोबाइल से जीजा जुबैर को कॉल किया और 25 लाख रुपये की डील तय करते हुए उसे रात 1 बजे पतंजलि फ्लाईओवर पर बुलाया। लेकिन वह खुद वहां नहीं पहुंचा। बाद में एक और मैसेज भेजकर जुबैर को भगवानपुर फ्लाईओवर बुलाया गया, लेकिन वहां भी आरोपी नहीं पहुंचे और फोन स्विच ऑफ कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून से हाहाकार...नैनीताल में इतने करोड़ का नुकसान, केंद्रीय टीम ने देखे हालात

गिरफ्तार आरोपी

अमजद (33 वर्ष): निवासी मुकर्बपुर, थाना कलियर। दिव्यांग और पेशे से टेलर।

फरमान उर्फ लालू (32 वर्ष): निवासी मुस्तफाबाद, थाना बहादराबाद।

शव की तलाश जारी, मामले की गहन जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल अनवर का शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस गंगनहर में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इसमें डिजिटल और फॉरेंसिक एविडेंस के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में