प्रेम प्रसंग के बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को कार से टक्कर मारने के बाद उसे बोनट पर लटकाकर कार दौड़ा दी। यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास घटी।
पीड़ित युवक समीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी का गांव मुंडिया भीकम निवासी नजरूल हसन उर्फ माहिर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। समीर ने जब अपनी पत्नी को आरोपी के साथ देखा, तो उसने कार रोकने का इशारा किया। इसके बाद आरोपी ने तेजी से अपनी कार समीर की ओर दौड़ा दी, जिससे समीर बोनट पर चढ़ गया।
आरोपी नजरूल हसन ने कार को सड़क पर दौड़ा दिया और समीर को बोनट पर लटका कर करीब दो किलोमीटर तक कार दौड़ाई। इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने घटना का पीछा किया और मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कार को ओवरटेक करके रोक लिया। कार रुकते ही समीर ने आरोपी को बाहर खींच लिया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया, जिससे मामला और भी सुर्खियों में आ गया।
पीड़ित समीर ने कटघर थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी नजरूल हसन के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि समीर और उसकी पत्नी कई सालों से अलग रह रहे थे और महिला का प्रेमी से अवैध संबंध था।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस हंगामे ने मुरादाबाद में तहलका मचा दिया, और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाया।