हल्द्वानी में एक बढ़ई द्वारा एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन साल तक शोषण का मामला सामने आया है।
तहरीर के अनुसार आरोपी शाहिद ने 15 साल की छात्रा को अपने प्रभाव में ले लिया और उसका शोषण किया। जब छात्रा के भाई को इस बारे में पता चला, तो उसने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने शाहिद के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस ने स्कूल के आसपास अभियान चलाने और ऑपरेशन रोमियो के जरिए ऐसे युवकों को पकड़कर उनका चालान करने की बात कही है।