उत्तराखंड निकाय चुनाव की मतगणना के तहत उधमसिंह नगर जनपद के 17 नगर निकायों के लिए गिनती शुरू हो गई है।
खटीमा में पोस्टल बैलेट में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।.
प्रत्येक वार्ड के लिए अलग-अलग टेबल लगाई गई हैं, जिन पर चार-चार कार्मिक तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि प्रक्रिया सुचारु रूप से चले।
खासतौर पर रुद्रपुर और काशीपुर नगर निगमों के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती की गई है, जहां मुकाबला काफी नजदीकी होने की संभावना है। फिलहाल, पहले पोस्टल मतपत्रों की गिनती की जा रही है, जिसके बाद अन्य मतों की गिनती शुरू होगी।