बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। अब 14 नवंबर को चुनावी नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स के अनुमान जारी किए जा रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स के रुझान में एनडीए की लहर का अनुमान जताया गया है।
सबसे ज्यादा सीटों 147-167 के साथ मैटराइज ने नीतीश कुमार की वापसी की बात कही है। वहीं प्रशांत किशोर को झटका लगता दिख रहा है। इसके अलावा Peoples Pulse के एग्जिट पोल में भी एनडीए की वापसी का ही अनुमान है।
दैनिक भास्कर के सर्वे में एनडीए को 145-160 सीटें दी गई हैं, जबकि महागठबंधन के खाते में 73-91 सीटें जाने का अनुमान है। ये एग्जिट पोल्स के नतीजे हैं, लेकिन वास्तविक रिजल्ट के लिए 14 नवंबर तक का इंतजार करना होगा। तभी पता चलेगा कि नीतीश कुमार को फिर से चांस मिलेगा या फिर जीत की धुन पर महागठबंधन डांस करेगा।
बता दें कि बिहार में दूसरे फेज की वोटिंग ने पहले चरण के मतदान के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिहार में 1952 के बाद से अब तक लोकसभा हो या फिर विधानसभा के चुनाव, इस बार की वोटिंग ने सारे ही आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। यही वजह है कि हर किसी की दिलचस्पी इस बात पर है कि आखिर बिहार में वोटिंग का यह बढ़ा हुआ आंकड़ा किसके पक्ष में जाएगा। सवाल यह है कि आखिर बिहार में नए बढ़े एक करोड़ से अधिक मतदाताओं का वोट किसे गया है। बढ़-चढ़कर वोट डालने वाली महिलाओं ने किसका समर्थन किया है।
चाणक्य स्ट्रैटेजीस में महागठबंधन को 100-108, दैनिक भास्कर में 73-91, डीवी रिसर्च में 83-98, जेवीसी में 88-103, मैटराइज में 70-90, पी-मार्क्यू में 80-98, पीपुल्स इनसाइट में 87-102, पीपुल्स पल्स में 75-101, टीआईएफ रिसर्च में 76-95 सीटें मिलने का अनुमान है।
जबकि चाणक्य स्ट्रैटेजीस में एनडीए को 130-138, दैनिक भास्कर में 145-160, डीवी रिसर्च में 137-152, जेवीसी में 135-150, मैटराइज में 147-167, पी-मार्क्यू में 142-162, पीपुल्स इनसाइट में 133-148, पीपुल्स पल्स में 133-159, टीआईएफ रिसर्च में 145-163 सीटें मिलने का अनुमान है।
बिहार के सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए सरकार बनने का अनुमान है। टीआईएफ रिसर्च के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 145-163 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 76-95 सीटें दी गई हैं। अन्य को तीन से छह सीटें मिलने के आसार हैं।


