भारत में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मामलों में वृद्धि को लेकर सतर्क है और सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे कोविड-19 के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाएं।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोविड-19 के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से एक 74 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा संक्रमित युवक अरबिंदो अस्पताल में इलाज करवा रहा है।
मृतक महिला पहले से किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रही थी, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गई थी। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने उसे कोविड-19 संक्रमण के लिए पूरी सावधानी से जांचा था, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
दूसरी ओर, संक्रमित युवक लंबे समय से सर्दी और खांसी की समस्या से परेशान था। उसे अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत फिलहाल स्थिर है और सुधार हो रहा है। युवक को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आइसोलेट कर दिया गया है।
अरबिंदो अस्पताल के निदेशक डॉ. विनोद भंडारी ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ मरीजों में सर्दी और खांसी की समस्या जल्दी ठीक नहीं होती है, ऐसे मामलों में विशेष फ्लू पैनल जांच की जाती है, जिसमें कई तरह के वायरस की जांच की जाती है। इसी जांच के दौरान युवक में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। डॉ. भंडारी ने यह भी बताया कि अस्पताल प्रशासन सभी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रहा है और संक्रमित युवक की हालत में अब सुधार हो रहा है।