उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां दो युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। राहत की बात यह है कि अब तक संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
जिले के कोविड नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. सी.एस. रावत ने जानकारी दी कि 24 वर्षीय युवक ने मसूरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी कोरोना जांच कराई थी, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, 33 वर्षीय दूसरा युवक टर्नर रोड स्थित भोंटियाल पैथोलॉजिकल लैब में जांच के दौरान संक्रमित पाया गया।
दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मई माह में कुल 117 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 13 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 8 स्थानीय (इंडीजीनस) और 5 प्रवासी (माइग्रेटेड) संक्रमित शामिल हैं। वर्तमान में तीन मरीज—कुछ होम आइसोलेशन और कुछ अस्पताल में—स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
अब तक राज्य में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है, जो राहत की बात है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी, खांसी, बुखार या जुखाम जैसे लक्षणों पर नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेने की सलाह दी है।