उत्तर प्रदेश जन मुद्दे देश/दुनिया राष्ट्रीय सस्पेंड

अनुशासनहीनता पर कड़ा एक्शन… दो अफसर निलंबित, फैसले को लेकर विवाद

खबर शेयर करें -

अनुशासन हीनता मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा लिए गए फैसले के बाद विभाग में बवाल खड़ा हो गया है। यूपी सरकार ने अनुसचिव व अनुभाग अधिकारी को निलंबित कर दिया है, लेकिन इस निलंबन पर विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना असहमत बताई जा रही हैं।

यह मामला अलीगढ़ स्थित एक चीनी मिल की लीज से जुड़ा है। मुख्य सचिव ने 29 अक्टूबर 2024 को बैठक में इस मिल की लीज अवधि 30 साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया था, ताकि मिल पर नया शुगर काम्प्लेक्स बनाया जा सके। बावजूद इसके, अनुभाग अधिकारी सत्यव्रत सिंह ने लीज डीड का विस्तार न करने के पक्ष में प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जो मुख्य सचिव के निर्णय के खिलाफ था। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एनसीबी की बड़ी कार्रवाई... उत्तराखंड में फार्मा कंपनी में छापेमारी, प्रोडक्शन बंद

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस निर्णय पर गहरी नाराजगी जताई और प्रमुख सचिव वीना कुमारी मीना से स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों के मुताबिक, वीना कुमारी मीना इस निलंबन से सहमत नहीं हैं क्योंकि लीज डीड की अवधि न बढ़ाने का निर्णय उनके द्वारा लिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ गाली सुनने के लिए नहीं बना!...मंत्री के बयान पर मचा बवाल, फाड़े कागज, गुस्से में कुर्सी से उठी विस अध्यक्ष

इस विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन भारती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वीना कुमारी मीना से मुलाकात की और निलंबन के खिलाफ विरोध दर्ज किया। अर्जुन भारती ने कहा कि प्रमुख सचिव निलंबन से असहमत हैं और वह सचिवालय प्रशासन को पत्र भेजने की तैयारी कर रही हैं। सचिवालय संघ ने भी निर्णय लिया है कि प्रमुख सचिव के पत्र के बाद ही संबंधित अधिकारी से वार्ता की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... इस क्षेत्र को मिलेगी जाम से मुक्ति, दो लेन होगी सड़क

मुख्य सचिव ने सचिवालय प्रशासन के अधिकारियों को निलंबन आदेश जारी करने में किसी प्रकार की ढिलाई या हीला-हवाली करने पर कड़ी फटकार भी लगाई है। यह मामला विभाग में गहरी खींचतान का कारण बन गया है और अब देखना होगा कि यह विवाद किस दिशा में बढ़ता है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड चुनाव जन मुद्दे देहरादून

*चुनावी तैयारियां- गृह जिले में तैनात नहीं रहेंगे दरोगा, कुंडली जमाए कर्मियों के लिए आया यह आदेश*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में आगामी चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके तहत निर्वाचन आयोग ने अहम निर्णय
उत्तराखण्ड जन मुद्दे देहरादून स्वास्थ्य

*कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित हुए उत्तराखंड के इतने अस्पताल, मिलेंगे 203.5 लाख*

खबर शेयर करें -देहरादून। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित क्वालिटी एश्यैरेंस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के