उत्तराखंड के नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पांच कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण और उनकी सुरक्षित वापसी न होने को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। इस मामले ने हल्द्वानी तक तूल पकड़ लिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और पूर्व विधायक संजीव आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और धरना दिया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस पर भाजपा के एजेंट की तरह काम करने और अपहरणकर्ताओं को संरक्षण देने का भी गंभीर आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि अपहरण किए गए सदस्यों को सुरक्षित वापस नहीं लाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
धरने के बीच एसपी सिटी प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचे और बताया कि पुष्पा नेगी की तहरीर पर नौ नामजद और कुछ अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लापता सदस्यों को खोजने के लिए विशेष टीम भी गठित की गई है। हालांकि, कांग्रेस नेता इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं दिखे और एसपी से पुनः वार्ता की।
एसपी ने कांग्रेस नेताओं को भरोसा दिलाया कि आज रात 12 बजे तक सभी लापता जिला पंचायत सदस्य सकुशल अपने घर पहुंच जाएंगे। इस आश्वासन के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन नेगी ने कहा कि यदि यह संभव नहीं हुआ तो अगले दिन फिर से हल्द्वानी पुलिस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन और धरना दिया जाएगा।