हल्द्वानी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वराज आश्रम, कांग्रेस भवन हल्द्वानी में एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेसजनों ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए हुए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
महानगर अध्यक्ष एड. गोविन्द सिंह बिष्ट ने कहा की महात्मा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा से आज़ादी की लड़ाई लड़ी, वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर देश को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई।
आज दुर्भाग्य है कि सत्ता में बैठे लोग गांधी और शास्त्री के विचारों को भूलकर नफरत और पूँजीपतियों की राजनीति कर रहे हैं।
गांधी जी का भारत सबका भारत था, आज का भारत केवल कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित रह गया है। शास्त्री जी ने किसानों और जवानों को राष्ट्र की रीढ़ कहा था, लेकिन वर्तमान सरकार न किसानों की सुन रही है और न ही युवाओं की।
जयंती कार्यक्रम में उपस्थिति कांग्रेसजनों ने भी एक स्वर में कहा कि गांधी जी ने जनता की आवाज़ को सर्वोच्च स्थान दिया और शास्त्री जी ने सादगी व ईमानदारी से राजनीति की परिभाषा तय की। मगर आज लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाएँ खतरे में हैं, बेरोजगारी, महंगाई और पेपर लीक ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है।
जयंती कार्यक्रम में मौजूद सभी कांग्रेसजनों ने शपथ ली कि गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों की रक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए हर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
इस अवसर पर हेमन्त बगड़वाल, नरेश अग्रवाल, मधु सांगूड़ी, जया कर्नाटक, राधा आर्य, भगवती जोशी, पुष्पा तिवारी, मंजू बिष्ट, दिनेश सांगूड़ी, कौशलेंद्र भट्ट, गोविंद बिष्ट, गोविंद बगड़वाल, संदीप भैसोड़ा, मनोज श्रीवास्तव, संदीप जोशी, इंदर सिंह बिष्ट, गणेश टम्टा, ताहिर हुसैन, साद अली, उदित करायत आदि उपस्थित रहे।