उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल दौरे के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की “वोट बैंक राजनीति” ने उसकी आंखों पर ऐसी पट्टी बांध दी है कि उसे प्रदेश में कहीं भी लैंड जिहाद दिखाई नहीं देता।
मुख्यमंत्री धामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लैंड जिहाद पर चल रही कार्रवाई से असहज है और ऐसे तत्वों का साथ दे रही है, जो धर्म की आड़ में राज्य की जनसांख्यिकी को प्रभावित करने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विशेष समुदाय के लोगों को उन क्षेत्रों में बसाया जहाँ वे पहले कभी नहीं थे, और अब प्रदेश में ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जों और लैंड जिहाद के खिलाफ सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पर भी सीएम धामी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यूसीसी से आपत्ति है क्योंकि उसे लगता है कि इससे किसी विशेष समुदाय के अधिकार प्रभावित होंगे, जबकि वास्तव में कांग्रेस सच्चाई से मुंह मोड़कर केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार सनातन धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो कांग्रेस को समस्या क्यों होती है? जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, वे सभी अपने कृत्यों के आधार पर कार्रवाई झेल रहे हैं और ऐसे तत्वों को वहीं भेजा जाएगा जहां से वे आए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि विपक्ष को बाबरी मस्जिद का मुद्दा पसंद है, लेकिन कैंची धाम जैसे आध्यात्मिक स्थलों के विकास से परेशानी होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां किसी मुगल-परस्त मानसिकता को पनपने नहीं दिया जाएगा तथा इस भूमि के मूल स्वरूप की रक्षा करना सरकार की प्रतिबद्धता है।
धामी ने कहा कि उनकी सरकार सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। लैंड और लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। बनभूलपुरा दंगे का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सख्त कदमों के बाद अब कोई भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।


