उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे नैनीताल राजनीति

यूसीसी से कांग्रेस की ‘बेक़रारी’?… धामी बोले—वोट बैंक ने आँखों पर पट्टी बांध दी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल दौरे के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की “वोट बैंक राजनीति” ने उसकी आंखों पर ऐसी पट्टी बांध दी है कि उसे प्रदेश में कहीं भी लैंड जिहाद दिखाई नहीं देता।

मुख्यमंत्री धामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लैंड जिहाद पर चल रही कार्रवाई से असहज है और ऐसे तत्वों का साथ दे रही है, जो धर्म की आड़ में राज्य की जनसांख्यिकी को प्रभावित करने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने विशेष समुदाय के लोगों को उन क्षेत्रों में बसाया जहाँ वे पहले कभी नहीं थे, और अब प्रदेश में ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जों और लैंड जिहाद के खिलाफ सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्यार, परिवार और खौफनाक साजिश… बहू की हत्या का खुला राज, जानें पूरा मामला

यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पर भी सीएम धामी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यूसीसी से आपत्ति है क्योंकि उसे लगता है कि इससे किसी विशेष समुदाय के अधिकार प्रभावित होंगे, जबकि वास्तव में कांग्रेस सच्चाई से मुंह मोड़कर केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार सनातन धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो कांग्रेस को समस्या क्यों होती है? जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, वे सभी अपने कृत्यों के आधार पर कार्रवाई झेल रहे हैं और ऐसे तत्वों को वहीं भेजा जाएगा जहां से वे आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ठगी गई उम्मीद!...दहशत के बीच आदमखोर ने पिंजरे में खेला खेल—वन विभाग हैरान

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि विपक्ष को बाबरी मस्जिद का मुद्दा पसंद है, लेकिन कैंची धाम जैसे आध्यात्मिक स्थलों के विकास से परेशानी होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां किसी मुगल-परस्त मानसिकता को पनपने नहीं दिया जाएगा तथा इस भूमि के मूल स्वरूप की रक्षा करना सरकार की प्रतिबद्धता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बाजपुर हाईवे पर दर्दनाक मंजर... बेकाबू कार ले गई दो जानें, मची चीख-पुकार

धामी ने कहा कि उनकी सरकार सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। लैंड और लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। बनभूलपुरा दंगे का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सख्त कदमों के बाद अब कोई भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में