उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून राजनीति

कांग्रेस का सियासी झंझावात…भाजपा सरकार पर कटु आरोपों की बौछार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कांग्रेस ने मंगलवार को तीव्र आक्रोश जताया। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को लेकर राजधानी देहरादून में राजभवन की ओर कूच किए। कांग्रेस भवन से हाथी बड़कला तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई। कई कांग्रेसी नेता बैरिकेडिंग पर चढ़कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों में से कई नेताओं को हिरासत में लेकर रेसकोर्स पुलिस लाइन भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... उपनल कर्मियों को धामी सरकार की बड़ी सौगात

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य की कानून व्यवस्था, पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे अपहरण, गोलीबारी जैसी घटनाएं हुईं, जिसमें कांग्रेस समर्थित महिला प्रत्याशियों के पतियों का अपहरण भी शामिल है। माहरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और ऐसी घटनाएं पहले कभी नहीं हुईं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में बड़ा हादसा...निर्माणाधीन सड़क धंसी, तीन लोग दबे, एक की मौत

उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड, हरिद्वार में 13 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म, और राष्ट्रपति के दौरे के दौरान ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी को प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के उदाहरण बताया। इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन में भी सरकार की लापरवाही को उजागर किया। धराली में आपदा प्रभावितों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल सकीं, जबकि थराली में मुख्यमंत्री भी पीड़ितों से मिलने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की बड़ी घोषणा...इन कर्मियों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की वजह से कई गंभीर घटनाएं हुई हैं, जिसमें पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन का संरक्षण भी शामिल है। रावत ने कहा कि जब तक इस सरकार को हटाया नहीं जाएगा, कांग्रेस के कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे।

 

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में