उत्तराखंड कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने लालकुआं नगर अध्यक्ष की संस्तुति पर कांग्रेस पार्टी के महामंत्री माजिद अली और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फिरोज खान को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
गौरतलब है कि लालकुआं नगर पंचायत चुनाव में माजिद अली ने कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार अस्मिता मिश्रा के खिलाफ बतौर बागी प्रत्याशी चुनाव लड़ा था, जिसके कारण कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए माजिद अली और फिरोज खान को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया है। यह निर्णय पार्टी की अनुशासन समिति द्वारा लिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।