नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। न्याय पत्र से जारी किए गए घोषणापत्र में कई बड़े चुनावी वादे किए गए हैं। पार्टी ने महिलाओं, युवाओं से लेकर किसानों तक के लिए 25 गारंटियां जारी करने के साथ ही नौकरियों और आरक्षण को लेकर भी बड़ा वादा किया है।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में आरक्षण सीमा को समाप्त कर आरक्षण का कोटा बढ़ाने का वादा किया है। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसद तक आरक्षण और गरीब लड़कियों को सालाना 1 लाख रुपए की मदद देने का वादा किया गया है।
घोषणापत्र में युवाओं के लिए बडत्रे वायदे किए गए हैं। स्नातक के बाद उन्हें पहली नौकरी सरकार दिलाएगी। युवाओं को 30 लाख सरकार नौकरी देने का वादा किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कई वादे भी किए हैं।