देहरादून। उत्तराखंड के कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हरक सिंह को ईडी ने समन भेजा है। ईडी उनसे गहन पूछताछ करेगी।
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी ने सात फरवरी को पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनसे संबंधित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी दिल्ली, चंडीगढ़ में की गई।
यह भी पढ़ें 👉 बारिश ने खोली संकटों की फाइल...भूस्खलन से प्रमुख मार्ग बंद, बागवानों की बढ़ीं मुश्किलें
इधर अब ईडी ने कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत को पूछताछ के लिए समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी 29 फरवरी को हरक सिंह रावत से गहन पूछताछ करेगी।