हल्द्वानी। अविलंब न्याय के लिए कांग्रेस की अंकिता भंडारी न्याय यात्रा शुरू हो गई है। इसके तहत मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने में भाजपा सरकार लगातार देरी कर रही है। जबकि अंकिता भंडारी के परिजन वीवीआईपी का नाम उजागर कर चुके हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से इस हत्याकांड से जुड़े हर पहलुओं की निष्पक्ष जांच के साथ ही अंकिता भंडारी के माता-पिता की ओर से पौड़ी जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगड्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, जिला महामंत्री मलय बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, वरिष्ठ कांग्रेसी एन. बी. गुणवंत, जगमोहन चिलवाल, सुहैल सिद्दीकी, मयंक भट्ट, खजान पांडे, कन्नू परगाई, महानगर महामंत्री विनोद कुमार पिंनु, कार्यकारी महिला महानगर अध्यक्ष कमला सनवाल गीता बहुगुणा, राधा आर्य, मीमांशा आर्य, कमला तिवारी, नंदन दुर्गापाल, नरेश अग्रवाल, दीप पाठक, गोविंद बगडवाल, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, सौरभ भट्ट, जगमोहन बगडवाल, राजू रावत, संदीप जोशी, अमित रावत आदि शामिल रहे।
इधर अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल से भी अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी न्याय न मिलने से गुस्साई महिला कांग्रेस कार्यत्रियों ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी ने कहा कि 1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक भाजपा सरकार द्वारा वीवीआईपी व्यक्ति का नाम उजागर नहीं करना बेटी अंकिता के साथ अन्याय है। इस दौरान जया कर्नाटक, रत्ना श्रीवास्तव, भगवती बिष्ट, मंजू पान्डे, गीता बहुगुणा, भागरथी बिष्ट, मुन्नी पन्त, सीमा भटनागर, बिमला, कनक, मीमांशा आर्या, राधा चौधरी आदि शामिल रहीं।