उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे राजनीति हरिद्वार

पीपीपी मोड पर भड़की कांग्रेस… तोड़ी बैरिकेडिंग, रोकने में पुलिस नाकाम

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर देने का मुद्दा अब राजनीतिक हलचल का कारण बन चुका है। जहां पहले केवल मेडिकल कॉलेज के छात्र इसका विरोध कर रहे थे, वहीं अब कांग्रेस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है। सोमवार, 13 जनवरी को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार को जगजीतपुर चौक पर इकट्ठा हुए और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मेडिकल कॉलेज के गेट तक पहुंच गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जनता को ठगने का आरोप लगाया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक रवि बहादुर भी शामिल हुए और उन्होंने छात्रों के समर्थन में सरकार पर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैण में हो बजट सत्र... दून में सत्र का हो विरोध, धीरेन्द्र प्रताप के साजिश के आरोप

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वे राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों से बातचीत करने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बल प्रयोग कर रोक दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है और उन्हें पूरा समर्थन देती है। रवि बहादुर ने सरकार से पूछा कि ऐसी क्या मजबूरी आ गई है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच उठाएगी और बीजेपी सरकार का सच सामने लाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम का बड़ा एक्शन...इन अफसरों का रोका वेतन, कई विभागों को नोटिस

वहीं, हरिद्वार के एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर छात्रों से बात करने की कोशिश की थी। प्रशासन ने पहले ही प्रदर्शनकारियों को सूचित किया था कि छात्रों ने अपनी कक्षाएं शुरू कर दी हैं और मामला शांत हो गया है। बावजूद इसके कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेल... हो गई मैच फिक्सिंग! मेडल भी बेचे, IOA का बड़ा एक्शन

गौरतलब है कि हाल ही में प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों से बैठक की थी, जिसमें उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनकी फीस पहले जैसी ही रहेगी और अन्य सवालों का भी समाधान किया गया था। छात्रों ने इस आश्वासन के बाद आज से अपनी कक्षाएं शुरू कर दी थीं, लेकिन कांग्रेस के इस प्रदर्शन ने इस मुद्दे को फिर से गरमा दिया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में