इवेंट उत्तराखण्ड कुमाऊं हल्द्वानी

भक्ति और देशप्रेम का संगम… हल्द्वानी में गूंजी सरदार पटेल के आदर्शों की प्रतिध्वनि

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में शुक्रवार को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बंशीधर भगत, विधायक मोहन सिंह बिष्ट और मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।

पदयात्रा लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम, एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी से प्रारंभ होकर हाइडिल चौक और ठंडी सड़क मार्ग से होती हुई पुनः कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, युवा और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सियासी संग्राम...सड़क पर भिड़े कांग्रेस-भाजपा प्रवक्ता, वीडियो वायरल

विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में निर्मित “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” आज भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है। सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया।

कार्यक्रम के दौरान लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  यूनिटी मार्च व वॉकथॉन... भारत की विविधता में एकता और सेवा की भावना को बढ़ावा

उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर (डब्बू) ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता और अखंडता में अद्वितीय योगदान रहा है। वे सच्चे अर्थों में लौह पुरुष थे, जिनका जीवन आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस दौरान सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों — आंचल कला केंद्र, जन जागृति कला समिति और दिव्य ज्योति कला केंद्र — ने देशभक्ति और सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। कई विद्यालयों के छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में झपटमारी!... पुलिस का तेज़ एक्शन, ऐसे हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे

कार्यक्रम में लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दायित्वधारी डॉ. अनिल कपूर, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में