उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर में स्कूटर खड़ा करने को लेकर विवाद ने सांप्रदायिक बवाल का रूप ले लिया। एक स्थानीय दुकानदार कैलाश बिष्ट के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने अस्पताल परिसर में मारपीट की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
आक्रोशित स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में विशेष समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए बाजार बंद करा दिया। पुलिस ने धारा 163 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है और घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।
पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय ने आश्वासन दिया है कि सभी साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन स्थानीय लोगों की भावनाएं अभी भी उग्र हैं।