उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी

सड़कों में गड्ढे… जगह-जगह अधूरे निर्माण कार्य, चढ़ गया आयुक्त का पारा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कुमाऊं आयुक्त और सचिव दीपक रावत ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही और गड्ढों की समस्या पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। आयुक्त ने कहा कि सड़कों के गड्ढे और अधूरे निर्माण के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दीपक रावत ने सबसे पहले डहरिया स्थित सत्यलोक कॉलोनी का निरीक्षण किया, जहां सड़क पर गड्ढे मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को इन्हें तुरंत भरने के निर्देश दिए। इसके बाद वे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे, जहां गलियों के मोड़ों पर भी गड्ढे थे। उन्होंने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को निर्देश दिया कि मोड़ों पर पड़े गड्ढों को तुरंत ठीक कराया जाए। साथ ही, जल संस्थान या जल निगम द्वारा पेयजल या सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत भी शीघ्र की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हद हो गई... परिजनों को दिया नशीला पदार्थ, फिर भगाई किशोरी

गल्ला मंडी के पास निरीक्षण करते हुए आयुक्त रावत ने ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 4.80 लाख रुपये से बनने वाली सड़क की स्थिति पर नाराजगी जताई, क्योंकि सड़क पूरी नहीं बनाई गई थी। उन्होंने इसे राजस्व का नुकसान बताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें 👉  अटकलों पर विराम... नवीन वर्मा भाजपा में शामिल, चर्चाओं का बाजार गर्म

रामलीला मैदान के समीप स्थित गुरुद्वार वाली सड़क का भी निरीक्षण किया गया, जहां लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के बाद मरम्मत नहीं हुई थी। आयुक्त ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।

आयुक्त रावत ने बाद में नया बाजार का दौरा किया, जहां उन्होंने अग्निकांड में जली दुकानों का निरीक्षण किया। यहां फायर हाइड्रेंड की जांच करते हुए पाया कि हाइड्रेंट से पर्याप्त पानी का प्रेशर नहीं आ रहा था। उन्होंने जल संस्थान से उचित कार्यवाही की मांग की, ताकि आग लगने की स्थिति में तुरंत आग पर काबू पाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...केदारनाथ मंदिर में अशिष्ट हरकत, वीडियो वायरल

आयुक्त ने कहा कि सभी हाइड्रेंट्स को गर्मी के मौसम से पहले सक्रिय किया जाए और उनके पानी के प्रेशर की जांच की जाए। इसके लिए यदि बजट की आवश्यकता हो तो प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए, ताकि फायर हाइड्रेंट्स को पूरी तरह से कार्यशील बनाया जा सके।

इस मौके पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मंडी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपनगर आयुक्त तुषार सैनी, लोनिवि ईई अशोक चौधरी, जलसंस्थान ईई रवि शंकर लोशाली आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में