अल्मोड़ा उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे डवलपमेंट हल्द्वानी

हीलाहवाली पर आयुक्त सख्त……समीक्षा बैठक से नदारद रहे अफसर, दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में अल्मोड़ा जिले की जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र सैक्टर, वाहृय सहायतित योजनाओं के साथ ही जल जीवन मिशन, पीएमजीएसवाई तथा आदि विकास कार्यों की समीक्षा वीसी के माध्यम से की।

वीसी में ब्रिडकुल के समक्ष अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर आयुक्त ने ब्रिडकुल महाप्रबन्धक को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी के वेतन रोकने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से पत्राचार करना सुनिश्चित करें। जनपद अल्मोडा की जिला योजना, राज्य सैक्टर तथा वाहृय सहायतित योजनाओं मे वित्तीय प्रगति न्यून थी लेकिन भौतिक प्रगति के सत्यापन के उपरान्त कार्य पूर्ण हो चुका है, विभागों द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को भुगतान नही किया गया। जिस आयुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर फिर प्रहार.....रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया ये भ्रष्ट अफसर

आयुक्त ने कहा कि वन विभाग की आपत्तियों के कारण जनपद में जितने भी मामले लम्बित है उन मामलों को वन विभाग के साथ समन्वय कर आपत्तियों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन के कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश जलजीवन मिशन के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा अधिकारी स्थलीय निरीक्षण का कार्यों की नियमित मानिटरिंग करें तथा प्रगति रिपोर्ट भी देना सुनिश्चित करें। वीसी में मुख्यमंत्री द्वारा की जनपद में की गई घोषणा की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि जो घोषणा शासन स्तर पर लम्बित है उन्हें वार्ता कर शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा जिला स्तर पर जो घोषणायें पूर्ण नही हो पा रही है सम्बन्धित विभाग बैठक कर घोषणाओं को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  हिल कटिंग के दौरान हादसा..... गांव में घुसा मलवा और बोल्डर, मची अफरातफरी

इससे पूर्व आयुक्त दीपक रावत ने वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, अल्मोड़ा की बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अल्मोड़ा के अवस्थापना मद से वित्तीय वर्ष 23-24 में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के वार्ड सैलाखोला में मल्ला महल को जाने वाली सीढ़ियों के नीचे पिंक टॉयलेट निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। रुपए 24.96 लाख की लागत से पिंक टॉयलेट का निर्माण होगा। इसके साथ ही सुमित्रानंदन पंत पार्क का सौंदर्यीकरण और पार्क में ओपन जिम के निर्माण कार्य के लिए 18.70 लाख की स्वीकृति दी गई।  वीसी में जिलाधिकारी अल्मोडा विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कुडे, अपर जिलाधिकारी पीएस मर्ताेलिया के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.....शुक्रवार को निकलेगी शोभायात्रा, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में