उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के एक बार फिर विवादित बयान सामने आए हैं। उन्होंने अन्य नेताओं के बारे में टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी तंज कसा। रावत ने ईडी की कार्रवाई और लगातार हो रहे छापों पर भी अपने विचार साझा किए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हरक सिंह रावत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहते हैं कि उत्तराखंड में जैनी प्रकरण में सीबीआई जांच सबसे पहले उनकी हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी नेता की ईडी जांच हो रही है, तो वह भी हरक सिंह की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी स्थिति महत्वपूर्ण है।
रावत ने मजाकिया अंदाज में बताया कि जब ईडी उनके पास आई, तो उन्होंने कहा कि “हूजूर, देर कर दी आपने आने में… मैंने यहां कोई सामना नहीं रखा है, जो था रफा-दफा कर दिया।” जब ईडी अधिकारियों ने पूछा कि सामान कहां रखा है, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “आप खुद ढूंढ लो, यही तो काम है ईडी का।”
हरक सिंह ने यह भी दावा किया कि उत्तराखंड में हरीश रावत को छोड़कर कोई नेता ऐसा नहीं है, जो उनके दरवाजे पर रात दो बजे तक खड़ा न रहा हो। उन्होंने यह बताते हुए गर्व किया कि वह 27 साल में मंत्री बन गए।
उनके इन बयानों से राजनीतिक हलकों में चर्चा का दौर फिर से शुरू हो गया है, और हरक सिंह रावत के लगातार विवादित बयानों ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है।