सड़क पर खड़े होकर लोगों को अश्लील इशारे करने के आरोप में पुलिस ने छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि ये महिलाएं सेक्स रैकेट से जुड़ी हो सकती हैं। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
हरिद्वार जिले के रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने इन महिलाओं को पकड़ा। ये महिलाएं आईआईटी गेट से बस स्टैंड तक के इलाके में दिनभर पैदल चलती रहती थीं और लोगों को अश्लील इशारे करके उनके वाहनों में बैठने के लिए उकसाती थीं। इसके बाद आरोप है कि ये महिलाएं उन लोगों के साथ निकल जाती थीं।
इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनके बाद पुलिस ने संबंधित महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। कई स्थानीय निवासियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि ये महिलाएं देह व्यापार में शामिल हो सकती हैं।
कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में महिलाओं से शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।